सीएम योगी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग की तैयारी देखी, दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन होटल ताज पहुंचकर 24 जून को प्रस्तावित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

vns

इस दौरान मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने मुख्यमंत्री को बैठक की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा, बैठक की लॉजिस्टिक व्यवस्था, अतिथियों के स्वागत एवं अन्य जरूरी प्रबंधन को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी प्रकार की चूक न होने देने के निर्देश दिए।

vns

सीएम ने कहा कि वाराणसी में आयोजित होने जा रही मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन उच्चस्तरीय और सुव्यवस्थित होना चाहिए, ताकि प्रदेश की छवि राष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त हो। बैठक में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य भारत के अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अपेक्षित है, जिसमें कई महत्वपूर्ण नीतिगत एवं प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा होगी।

vns

निरीक्षण के समय मुख्यमंत्री के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

vns

vns

vns

vns

Share this story