सीएम योगी ने नेशनल एजिंग सेंटर और क्रिटिकल केयर यूनिट का किया निरीक्षण, जल्द निर्माण पूरा करने के दिए निर्देश

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में निर्माणाधीन नेशनल सेंटर फॉर एजिंग और ट्रॉमा सेंटर में न्यू बिल्डिंग ऑफ क्रिटिकल केयर यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता देखी। साथ ही कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को युद्ध स्तर पर कार्य कर निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।
एक ही छत के नीचे बुजुर्गों को मिलेगी जांच और इलाज की सुविधा
मुख्यमंत्री ने बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) में 147.39 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे देश के तीसरे नेशनल सेंटर फॉर एजिंग का निरीक्षण किया। यह सेंटर सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के पास पेट्रोल पंप और नर्सिंग हॉस्टल वाली खाली जगह पर बनाया जा रहा है। सेंटर में बुजुर्गों को एक ही छत के नीचे जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी। छह मंजिला इस सेंटर में 200 बेड की व्यवस्था होगी, जो नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थकेयर ऑफ द एल्डरली के तहत बन रहा है। बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में प्रतिदिन 8,000 से अधिक मरीज आते हैं, जिनमें 1,500 से ज्यादा 60 वर्ष से अधिक आयु के होते हैं। वर्तमान में केवल एम्स दिल्ली और मद्रास मेडिकल कॉलेज में ऐसे सेंटर संचालित हैं।
क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण
सीएम ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में 119.47 करोड़ रुपये की लागत से बन रही 150 बेड की न्यू बिल्डिंग ऑफ क्रिटिकल केयर यूनिट का भी निरीक्षण किया। ओपीडी ब्लॉक के पास बन रही इस यूनिट में तीन मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके अलावा, 40 बेड का बर्न वार्ड भी बनाया जा रहा है, जो आग लगने या जलने की घटनाओं में घायलों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए।
सीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को दी हिदायत
मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं को मानक और गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में कार्य पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति और सुरक्षा मानकों का जायजा लिया और अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।