मुख्यमंत्री योगी ने दो बीसी सखियों को सौंपा डिवाइस, ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों, मजदूरों व महिलाओं के बैंकिंग कामकाज कराएंगी आसान

cm yogi aditynatah
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। ‘वन जीपी-वन बीसी’ सखी कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बुधवार को लखनऊ में तृतीय समीक्षा बैठक हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काशी विद्यापीठ विकास खंड की दो बीसी सखियों को डिवाइस सौंपा। उन सखियों में रेखा पटेल और वर्षा शर्मा रहीं। 

जनपद में इस कार्यक्रम के अंतर्गत 425 बीसी सखी कार्यरत हैं। वह ग्रामीण क्षेत्रों में डोर स्टेप बैंकिंग उपलब्ध करा रही हैं। इस पहल से गांवों में किसानों, मजदूरों व महिलाओं आदि को बैंकिंग कामकाज घर बैठे हो जाने के चलते काफी राहत मिली है। बीते जनवरी से अबतक जिले की बीसी सखियों ने बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराते हुए कमिशन के तौर पर एक करोड़ 57 लाख रुपये प्राप्त किया है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story