मुख्यमंत्री योगी ने दो बीसी सखियों को सौंपा डिवाइस, ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों, मजदूरों व महिलाओं के बैंकिंग कामकाज कराएंगी आसान
जनपद में इस कार्यक्रम के अंतर्गत 425 बीसी सखी कार्यरत हैं। वह ग्रामीण क्षेत्रों में डोर स्टेप बैंकिंग उपलब्ध करा रही हैं। इस पहल से गांवों में किसानों, मजदूरों व महिलाओं आदि को बैंकिंग कामकाज घर बैठे हो जाने के चलते काफी राहत मिली है। बीते जनवरी से अबतक जिले की बीसी सखियों ने बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराते हुए कमिशन के तौर पर एक करोड़ 57 लाख रुपये प्राप्त किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।