सीएम योगी ने बनारसी जरदोजी के अंगवस्त्रम से पीएम का किया अभिवादन, भेंट किया गुलाबी मीनाकारी से तैयार कमल 

पीएम
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनारसी जरदोजी से बना अंगवस्त्रम ओढाकर पीएम मोदी का काशी में अभिवादन किया। इस दौरान गुलाबी मीनाकारी से तैयार कमल और बड़े आकार का शंख भी भेंट किया। ये उत्पाद जीआई विशेषज्ञ पद्मश्री रजनीकांत के निर्देशन में तैयार किए गए हैं। 

पीएम

बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने अंगवस्त्रम, कमल और शंख भेंट किया। जरदोजी से बने अंगवस्त्र पर एक तरफ संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय के मुख्य भवन की आकृति बनाई गई है। वहीं संस्कृत भाषा में हाथ से काश्यते प्रकाश्यते इति काशी और दूसरे तरफ त्रिशूल डमरू की आकृति के साथ वाराणस्याम् सुस्वागतम उकेरा गया था।   

पीएम

जरदोजी विधि से लल्लापुरा मास्टर शिल्पी सादाब आलम ने तैयार किया था। गुलाबी मीनाकारी का लगभग 12 इंच का कमल और उसके उपर बड़े आकार के शंख को भी मीनाकारी से सजा कर रखा गया था और भेंट किया गया। इसे भैरव गली, निवासी युवा प्रतिभाशाली शिल्पी अरुण वर्मा ने  बनाया है।

पीएम

पीएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story