सीएम योगी ने काशीपुराधिपति के दरबार में लगाई हाजिरी, बाबा कालभैरव का लिया आशीर्वाद
वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान विधिविधान से पूजन-अर्चन व जलाभिषेक कर लोकसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगा। वहीं प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।
पीएम मोदी के साथ सीएम योगी ने सबसे पहले संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद सीएम कालभैरव मंदिर पहुंचे। उन्होंने कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर काशी कोतवाल का आशीर्वाद लिया। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने विधिविधान से षोडशोपचार विधि से पूजन-अर्चन और जलाभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद लिया।
सीएम आठ दिन बाद दोबारा बाबा विश्वनाथ व कालभैरव का दर्शन करने पहुंचे। इसके पूर्व पीएम के रोड-शो व नामांकन के दिन उन्होंने दर्शन-पूजन किया था। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।