सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, मॉरीशस पीएम के आगमन की परखेंगे तैयारी, अफसरों संग करेंगे समीक्षा
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की दोपहर वाराणसी पहुंचे। सीएम मॉरीशस के पीएम के 10 और 11 सितंबर को प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारी पऱखेंगे। सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग कर सुरक्षा इंतजामों और अन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क है।

मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। वे 10 सितंबर को विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। उनके प्रवास के दौरान भारत और मॉरीशस के बीच रणनीतिक साझेदारी, क्षेत्रीय विकास और स्वदेशी उत्पादों की मार्केटिंग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है।

सीएम मॉरीशस पीएम के भ्रमण और प्रवास के मद्देनजर संभावित स्थलों का निरीक्षण कर तैयारी करेंगे। इसी क्रम में ताज होटल भी जाएंगे। वहां भी व्यवस्थाएं देखेंगे। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण करेंगे। वे राहत शिविरों में जाकर अस्थायी रूप से रह रहे लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे।









