सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, मॉरीशस पीएम के आगमन की परखेंगे तैयारी, अफसरों संग करेंगे समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की दोपहर वाराणसी पहुंचे। सीएम मॉरीशस के पीएम के 10 और 11 सितंबर को प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारी पऱखेंगे। सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग कर सुरक्षा इंतजामों और अन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क है। 

yogi

मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। वे 10 सितंबर को विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। उनके प्रवास के दौरान भारत और मॉरीशस के बीच रणनीतिक साझेदारी, क्षेत्रीय विकास और स्वदेशी उत्पादों की मार्केटिंग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है। 

yogi

सीएम मॉरीशस पीएम के भ्रमण और प्रवास के मद्देनजर संभावित स्थलों का निरीक्षण कर तैयारी करेंगे। इसी क्रम में ताज होटल भी जाएंगे। वहां भी व्यवस्थाएं देखेंगे। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण करेंगे। वे राहत शिविरों में जाकर अस्थायी रूप से रह रहे लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे।

yogi

yogi

yogi

yogi

yogi

yogi

yogi

 

yogi

Share this story