सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, नमो घाट पर कार्यक्रम की देखी तैयारी, कुछ ही देर में उपराष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी पहुंचे। सीएम का काफिला मिर्जापुर (Mirzapur) से सीधा नमो घाट (Namo Ghat) पहुंचा। जहां उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां परखी।

देव दीपावली के अवसर पर नमो घाट का उपराष्ट्रपति (Vice President Jagdeep Dhankhar) उद्घाटन करेंगे। जहां उनके साथ राज्यपाल और सीएम योगी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी इस दौरान 5 हजार लोगों को संबोधित भी करेंगे।
उपराष्ट्रपति के काशी (Varanasi) आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा एक मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने शहर में कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया है। लोगों को वैकल्पिक मार्ग से जाने दिया जा रहा है। पुलिस ने देव दीपावली के मद्देनजर घाटों और आसपास के क्षेत्र के नो फ्लाइंग जों भी घोषित किया है।

