आज वाराणसी आएंगे सीएम योगी, बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद, मणिकर्णिका घाट पर विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। सीएम श्री काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। वहीं मणिकर्णिका घाट पर चले रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों संग मीटिंग करेंगे। उसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से गंतव्य के लिए रवाना होंगे।
सीएम योगी पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से कार से कालभैरव मंदिर जाएंगे और काशी कोतवाल का दर्शन करेंगे। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद सीएम मणिकर्णिका घाट जाएंगे। वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर हकीकत परखेंगे। दरअसल, इस समय विपक्षी दलों की ओर से मणिकर्णिका घाट पर विकास कार्यों के दौरान प्राचीन प्रतिमाओं व मंदिरों के ध्वस्त किए जाने के आरोप लग रहे हैं। इसको लेकर सत्तापक्ष की ओर से भी स्थिति को स्पष्ट किया गया है। इस बीच सीएम का दौरा अहम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री मणिकर्णिका घाट के निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वहां जनप्रतिनिधियों संग मीटिंग करेंगे। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे। वहां से राजकीय वायुयान से गुजरात के सूरत के लिए रवाना होंगे। वाराणसी आगमन से पूर्व सीएम चंदौली पहुंचे। प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत के साथ प्रदेश के 6 जिलों में बनने वाले इंटीग्रेटेड कोर्ट काम्प्लेक्स की नींव रखी। चंदौली में 236 करोड़ की लागत से जनपद न्यायालय का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें 37 कोर्ट, वकीलों के चेंबर, जनपद न्यायाधीश और अन्य न्यायिक अधिकारियों के आवासीय भवन शामिल हैं। परियोजना अप्रैल 2027 में पूरी होगी।

