दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे सीएम योगी, सारनाथ जाएंगे, विकास और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सारनाथ में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे। वहीं सर्किट हाउस में अफसरों संग मीटिंग में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है।
सीएम लगभग तीन बजे के आसपास वाराणसी पहुंचेंगे। वे सारनाथ में बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। उसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी चर्चा करेंगे। रात में विकास कार्यों का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ही बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी हाजिरी लगाएंगे। बाबा का षोडशोपचार पूजन के साथ ही विशेष रूद्राभिषेक करेंगे। वाराणसी में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। पुलिस आयुक्त ने मातहतों व पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।