पीएम के कार्यक्रम से पहले तैयारियों को परखेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, युद्धस्तर पर शुरू हुआ कार्य
वाराणसी। जनपद में 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। बीजेपी से लेकर प्रशासन पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए है। वहीं पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे के दौरान होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को देखने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचेंगे। मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में 14 दिसंबर को आ सकते है।
मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कॉलेज के मैदान में 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पर जिले के आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिए मंगलवार को पहुंचे। डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी यातायात विक्रांत वीर, एडीसीपी, एसीपी और एसडीएम राजातालाब समेत अन्य अधिकारियों ने कॉलेज परिसर के मैदान में बन रहे नवनिर्मित हेलीपैड का अवलोकन किया। पीडब्ल्यूडी के एई शांतनु सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने के लिए 26×26 वर्ग मीटर में हेलीपैड बनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि सेवापुरी विधानसभा के बरकी में पीएम 18 दिसंबर को जनसभा करेंगे। इस जनसभा में बीजेपी जनपद के 8 विधानसभाओं से करीब एक लाख लोगो को लाने की तैयारी में जुटे है। जिसे लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी लगातार जनसंपर्क कर रहे है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।