CM Yogi Adityanath आज आएंगे काशी, विश्वनाथ धाम में टेकेंगे मत्था, निकाय चुनाव को लेकर करेंगे चर्चा

vns

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार की दोपहर काशी (Kashi) आएंगे। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi vishwanath dham) में मत्था टेकेंगे। वहीं कार्यकर्ताओं संग बैठक कर निकाय चुनाव (Nagar Nigam Election 2023) को लेकर चर्चा करेंगे।  

सीएम (CM) एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। उनके दोपहर लगभग दो बजे वाराणसी पहुंचने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद रोहनियां स्थित बीजेपी (BJP) कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसमें निकाय चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। सतुआ बाबा आश्रम भी जा सकते हैं। इसके बाद सीएम लखनऊ लौट जाएंगे। 

दरअसल, प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र में निकाय चुनाव को लेकर संगठन विशेष तैयारी में लगा है। ताकि मेयर समेत अधिक से अधिक पार्षदों को जीत दिलाई जा सके। ऐसे में सीएम योगी खुद कार्यकर्ताओं संग मीटिंग करने आ ऱहे हैं। इस दौरान चुनाव को लेकर अचूक रणनीति तैयार की जाएगी। 


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story