सीएम योगी आदित्यनाथ 27 को आएंगे संपूर्णानंद, छात्रवृत्ति योजना का करेंगे शुभारंभ
Updated: Oct 24, 2024, 22:31 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आएंगे। वह यहां के दीक्षांत परिसर में आयोजित समारोह में संस्कृत के विभिन्न कक्षाओं में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे। यह छात्रवृत्ति प्रथमा से आचार्य तक के विद्यार्थियों को दी जाएगी।
कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री का आगमन विश्वविद्यालय के लिए गौरव का वातावरण निर्मित करेगा। विद्यार्थियों को क्रमश: प्रथमा से आचार्य तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। समारोह में वैदिक छात्रों द्वारा स्वस्तिवाचन और मंगलाचरण के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।