वाराणसी आएंगे सीएम योगी, सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का करेंगे उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जनवरी को वाराणसी पहुंचेंगे। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 4 जनवरी से शुरू होकर कई दिनों तक चलेगी, जिसमें देशभर से आई टीमें हिस्सा लेंगी।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और खेल विभाग तैयारियों में जुट गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। 

आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।

Share this story