वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, शिवपुर मिनी स्टेडियम में जनसभा को करेंगे संबोधित
वाराणसी। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के प्रथम चरण में वाराणसी में होने वाले मतदान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे हैं। सीएम वाराणसी में बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से अपील करने के लिए वाराणसी के शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। वाराणसी पुलिस लाइन हेलीपैड पर सीएम योगी आदित्यनाथ के पहुंचने पर वाराणसी बीजेपी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। सीएम पुलिस लाइन हेलीपैड से शिवपुर मिनी स्टेडियम में जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि 4 मई को उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में वाराणसी सहित विभिन्न स्थानों पर मतदान होना है। यही वजह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रचार - प्रसार की कमान संभालने के पश्चात ताबातोड़ जनसभा कर रहे है। माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा से वाराणसी में हुए विकासकार्यों को केंद्रित कर जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। वही सीएम के जनसभा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी खुब उत्साह देखने को मिल रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।