दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर करेंगे समीक्षा

बता दे कि सीएम योगी आदित्यनाथ को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ को होटल नदेसर पैलेस में शंघाई सहयोग संगठन देशों के पर्यटन मंत्री और उनके प्रतिनिधियों संग वाराणसी की संस्कृति को साझा करेंगे। सीएम शंघाई सहयोग संगठन देश के पर्यटन मंत्री और प्रतिनिधियों के साथ रात का भोजन करेंगे।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ देर रात पीएम के होने वाले आगामी कार्यक्रम स्थल और विकासकार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। वहीं देर रात सीएम बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।