काशी पहुंचे CM Yogi Adityanath, विश्वनाथ दरबार में लगाएंगे हाजिरी, कार्यकर्ताओं को देंगे निकाय चुनाव में जीत का मंत्र
Updated: Apr 23, 2023, 14:52 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) वाराणसी पहुंच गए हैं। सीएम श्री काशी विश्वनाथ दरबार (Shri Kashi Vishwanath Dham) में हाजिरी लगाएंगे। यहां दर्शन-पूजन के बाद रोहनियां स्थित बीजेपी (BJP) कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन मुस्तैद है।
मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। सीएम श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद रोहनियां स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। यहां सीएम बीजेपी कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे। इसमें निकाय चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से जानकारी लेंगे। वहीं चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे।
सीएम सतुआ बाबा आश्रम भी जा सकते हैं। सीएम के आमगन को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। सीएम के भ्रमण वाले मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। जिन मार्गों से सीएम का काफिला गुजरेगा, उन मार्गों पर कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।