मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विद्वत परिषद के पदाधिकारियों से किये मुलाकात 

CM
WhatsApp Channel Join Now

श्री काशी विद्वत परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को काशी विद्वत्परिषद् द्वारा सम्पादित शास्त्रीय तिथि पर्व भेंट ​की

योगी आदित्यनाथ ने कहा त्योहारों की तिथियों में होता है भ्रम ,एकरूपता लाने को बोले 

श्री काशी विद्वत परिषद के पदाधिकारियों ने 2026 तक एकरूपता लाने का दिया भरोसा 

काशी की शास्त्रार्थ परंपरा से प्रभावित योगी आदित्यननाथ ने गोरखपुर में शास्त्रार्थ का बड़ा आयोजन करने की बात  कही 


वाराणसी ,26 मई : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सुबह श्री काशी विद्वत परिषद के पदाधिकारियों से मुलाकात की। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री ​योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात के दौरान​ ​ श्री काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो रामनारायण द्विवेदी और सदस्य प्रो विनय कुमार पांडेय ​ने मुख्यमंत्री को काशी विद्वत्परिषद् द्वारा सम्पादित शास्त्रीय तिथि पर्व भेंट ​की।  श्री काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो रामनारायण द्विवेदी​ ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्वो को लेकर  तिथियों में भ्रम के बारे में चर्चा किये, और सभी त्योहारों की तिथियों में एक रूपता लाने को कहे ,जिससे शासन द्वारा छुट्टिया आदि घोषित करने के दिक्कत न हो और जनता में भी पर्वो को लेकर स्पष्टता रहे।  ​श्री काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो रामनारायण द्विवेदी​ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भरोसा दिलाया  कि 2026 तक इसमें एकरूपता आ जाएगी। सभी पंचांग आदि के सम्पादको से इस विषय पर चर्चा हो चुकी है। 

Cm
प्रो रामनारायण द्विवेदी​ ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  काशी की शास्त्रार्थ परंपरा से काफी प्रभावित है ,और उन्होंने गोरखपुर में शास्त्रार्थ का बड़ा आयोजन करने की बात  कहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अस्सी पर चुनावी जनसभा किये थे ,और अस्सी पर गंगा आरती में शामिल हो ने के साथ श्री काशी  विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये थे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story