विश्वकर्मा जयंती पर सीएम योगी ने लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र, 1143 स्मार्ट क्लासेस का किया उद्घाटन, कहा – काशी के स्कूलों से डिजिटल क्रांति की शुरुआत

cm yogi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित विश्वकर्मा जयंती और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक प्रदान किए। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का माल्यार्पण किया।

cm yogi

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में अनंत चतुर्दशी, सृष्टि निर्माता भगवान विश्वकर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आधुनिक भारत का शिल्पकार बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है। उन्होंने 2014 से पहले के भारत की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि तब देश में अराजकता, उग्रवाद, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर थे। लेकिन पिछले 10 वर्षों में, प्रधानमंत्री के प्रयासों से भारत एक उभरती हुई शक्ति बनकर सामने आया है, जहाँ गरीबों को आवास, शौचालय, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान की गई हैं।

cm yogi

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों से बाबा विश्वनाथ धाम का नवीनीकरण, वाराणसी की बेहतर कनेक्टिविटी, प्रयागराज में दिव्य कुम्भ, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और करोड़ों गरीबों को आवास, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन और 80 करोड़ लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने गर्व से कहा कि भारत अब दुनिया की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

cm yogi

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने काशी को अपनी प्राथमिकता में रखा है और उनके प्रयासों से काशी की शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। उन्होंने काशी के विकास के लिए प्रधानमंत्री के विजन की सराहना की और कहा कि डिजिटल क्रांति के कारण आज स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत हो रही है। 

cm yogi

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान से काशी के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। उन्होंने नगर निगम की पेमेंट योजना और वृक्षारोपण अभियान की तारीफ की और इसे पूरे शहर में लागू करने की बात कही। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने पर जोर दिया।

cm yogi

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को टूलकिट और व्यवसायिक ऋण वितरित किए। साथ ही, उन्होंने 1143 स्मार्ट क्लासेस का उद्घाटन किया और ऑपरेशन विद्याशक्ति योजना एवं नगर निगम की क्यूआर कोड योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया और प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारने के मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की। महापौर अशोक तिवारी ने नगर निगम की उपलब्धियों को मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया। 

cm yogi

कार्यक्रम में स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधान परिषद सदस्य अश्विनी त्यागी, हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, जगदीश पटेल, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक शहर दक्षिणी डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह, अजगरा विधायक टी राम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

cm yogi

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story