वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच गए हैं। पीएम मिर्जामुराद स्थित किसान इंटरमीडिएट कॉलेज मैदान में चौपाल में शामिल होंगे। वहीं कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। सीएम विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में भी संदेश देंगे। सीएम प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारी भी देख सकते हैं। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है।
सीएम के कार्यक्रम के लिए कॉलेज परिसर में मंच और पंडाल तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यकार्यताओं के साथ संवाद करने के अलावा कुछ लाभार्थियों से भी मिल सकते हैं।
मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 व 18 दिसंबर के प्रस्तावित दो दिवसीय वाराणसी दौरे की तैयारी भी देख सकते हैं। ऐसे में प्रशासनिक अमला अलर्ट है। बुधवार को सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।