वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन, श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर जानेंगे हाल
वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन, श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर जानेंगे हाल
वाराणसी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं। सीएम का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा, जहां भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। साथ ही बाबा के दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं व कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। इस दौरान वह उनसे बातचीत भी कर सकते हैं।
इसके बाद वह सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक कर कांवड़ियों की सुरक्षा, इंतजाम, सावन की सतर्कता और निर्देशों के अनुपालन पर समीक्षा करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। विश्वनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सावन की प्लानिंग रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।
इससे पहले सीएम शुक्रवार को ही काशी आने वाले थे, लेकिन लखनऊ में व्यवस्तता के कारण सीएम का कार्यक्रम स्थगित हो गया। ऐसे में सावन के प्रथम सोमवार को सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री वाराणसी दौर पर निर्माणाधीन सिगरा स्टेडियम व रोपवे का भी निरीक्षण कर सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।