वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, काशी-तमिल संगमम 3.0 का करेंगे शुभारंभ, बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच गए। सीएम नमो घाट पर आयोजित काशी-तमिल संगमम 3.0 का शुभारंभ करेंगे। वहीं बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला अलर्ट है। 

yogi

मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। शनिवार की दोपहर उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरा। वहां से सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर के लिए रवाना हो गए। सीएम पहले काशी कोतवाल का दर्शन करेंगे। उसके बाद बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने जाएंगे। वहां से नमो घाट के लिए रवाना होंगे। सीएम शाम पांच बजे तक वाराणसी में रहेंगे। उसके बाद गंतव्य के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासन काफी अलर्ट है। 

वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, काशी-तमिल संगमम 3.0 का करेंगे शुभारंभ, बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद 

काशी-तमिल संगमम के तीसरे संस्करण का आयोजन 15 से 24 फरवरी तक होगा। इसमें दक्षिण और उत्तर भारत की संस्कृतियों का समागम होगा। दक्षिण भारतीय दल महाकुंभ में भी शामिल होगा। इसके अलावा काशी और प्रदेश के दर्शनीय स्थलों की सैर करेंगे।
 

Share this story