दुर्गाकुंड में सीएम करेंगे निःशुल्क भोजन वितरण घर का उद्घाटन
Updated: Oct 31, 2023, 15:50 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। काशी मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय प्रवास होने वाला है। जिसको लेकर नगर निगम जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभाग सक्रिय हो गए हैं। मुख्यमंत्री का आज देर शाम आगमन हो रहा है। आगमन के साथ ही मुख्यमंत्री दुर्गाकुंड क्षेत्र में निःशुल्क भोजन वितरण घर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद विभिन्न स्थानों पर स्थल निरीक्षण के साथ विभिन्न विभागों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए साफ सफाई ट्रैफिक व्यवस्था अवैध अतिक्रमण झुग्गी झोपड़ियां को भी हटाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। शहर भर में यह कार्य सुचारू रूप से चल रहा है जिसके साथ ही छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए भी सचल पशु बंदी वाहन चलाए जा रहा है।
सुंदरपुर क्षेत्र से लेकर दुर्गाकुंड क्षेत्र तक साफ सफाई जमा मिशन का हटाने का कार्य सड़क मार्ग पर काटकर रखे गए पेड़ों को हटाने का कार्य विभिन्न विभागों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जहां भी झुग्गी झोपड़ियां है वहां पर पर्दा लगाकर उनको ढक दिया गया है। समस्त कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले पूर्ण कर दिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।