वाराणसी। अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी (Cmyogi)आदित्यनाथ ने फुलवरिया (Phulwaria Fourlane) फ्लावर और फ्लाई ओवर का स्थलीय निरीक्षण किया। करीब 300 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए फुलवरिया फोर लेन का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से जानकारी लेने के पश्चात सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए।
बता दे कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर महीने में अपने संभावित दौरे के दौरान फोरलेन का लोकार्पण कर सकते हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद फोरलेन पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया है। गौरतलब है कि वाराणसी के हनुमान प्रसाद पोद्दार आंध्र विद्यालय में अन्य क्षेत्र का उद्घाटन करने के पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ मां कुष्मांडा देवी के दरबार में दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे थे।
मां कुष्मांडा देवी का दर्शन -पूजन करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ फुलवरिया फोरलेन का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां से सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। सर्किट हाउस में सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठ के तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही
लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप
डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।