काशी में आज सीएम, लागू रहेगा रूट डायवर्जन, इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन 

route diversion
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम वाराणसी आ रहे हैं। ऐसे में वीवीआईपी मूवमेंट वाले मार्ग पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इन मार्गों पर तीन घंटे वाहन नहीं चलेंगे। अपराह्न तीन से शाम 6 बजे तक इन मार्गों पर रूट डायवर्जन रहेगा। 

एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोपहर तीन बजे के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर, जेपी मेगता, सेंट्रल जेल, फुलवरिया फ्लाईओवर, लहरतारा, चांदपुर, मुढडैला, रोहनियां मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। ऐसे में लोग इन मार्गों की बजाय वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें। लोग बीएचयू से कचहरी-हरहुआ जाने वाले लंका, कमच्छा, सिगरा, मलदहिया, अंधरापुल, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा, पांडेयपुर से अंडरपास रिंग रोड जा सकते हैं। 

मंडुवाडीह से कचहरी और हरहुआ जाने वाले आकाशवाणी, रथयात्रा, सिगरा, मलदहिया, अंधरापुल, चौकाघाट, पुलिस लाइन, अर्दली बाजार होते हुए बाबतपुर की ओर से जा सकते हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले मंडुवाडीह, चांदपुर, लोहता, जंसा, बड़ागांव होते हुए एयरपोर्ट जा सकते हैं। 

एडीसीपी ने बताया कि शाम पांच से छह बजे के बीच सर्किट हाउस, कचहरी, चौकाघाट, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए श्री काशी विस्वनाथ मंदिर और वापसी में सर्किट हाउस तक रूट डायवर्जन लागू रकहेगा। गोदौलिया/रामापुरा से कचहरी और बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले नई सड़क, चेतगंज, लहुराबीर, जय सिंह चौराहा, मलदहिया, मरीमाई, अंधरापुल, नदेसर, जेपी मेहता, सेंट्रल जेल तिराहा होते हुए गिलट बाजार की तरफ जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story