वाराणसी में सीएम ग्रिड योजना का शुभारंभ, 4784 लाख की लागत से छह सड़कों का होगा निर्माण
वाराणसी। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) के तहत वाराणसी में छह प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने भूमि पूजन कर पहले चरण के कार्यों का आरंभ किया। इस चरण में 4784.53 लाख रुपये की लागत से छह सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें तिलकजी मूर्ति से भारत सेवाश्रम संघ, गोलघर चौराहा से एलटी कॉलेज, घंटी मिल से सिगरा थाना, सिगरा चौराहा से औरंगाबाद, सुंदरपुर मुख्य मार्ग से मुंशी पार्क वाया चेरियल अस्पताल, और रविदास गेट से ट्रामा सेंटर तक की सड़कें शामिल हैं।
सड़कों के निर्माण में 7 प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग किया जाएगा, जो पर्यावरण हितैषी कदम है। इन सड़कों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा, जिनमें भूमिगत केबल लाइन, पानी की पाइप, भूमिगत नाली, फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, और सड़कों के किनारे वृक्षारोपण जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इसके साथ ही, बार-बार सड़क कटिंग की समस्या से बचने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं भूमिगत की जाएंगी।
महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाराणसी में कई ऐतिहासिक विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण के बाद जल्द ही दूसरे चरण के सड़कों की योजना भी शासन को भेजी जाएगी। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा और धर्मेंद्र राय ने सरकार की विकास नीतियों की सराहना की। कार्यक्रम में नगर निगम के मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, अधिशासी अभियंता आर.के. सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।