बरेका का मेन गेट बंद होने से बढ़ी दुश्वारी, तीन किलोमीटर का लगाना पड़ रहा चक्कर, जाम से जूझ रहे लोग
वाराणसी। नाला निर्माण कार्य के चलते बरेका मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है। इसके चलते बरेकाकर्मियों के साथ ही शहरवासियों के लिए दुश्वारियां बढ़ गई हैं। लोगों को ढाई से तीन किलोमीटर घूमकर कंदवा और अन्य गेट के रास्ते गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। इससे समय अधिक लग रहा। वहीं जाम की समस्या भी झेलनी पड़ रही।
बरेका में नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने में लगभग एक माह का समय लगेगा। इसके चलते मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है। लोगों को घूमकर जाना पड़ रहा है। इससे परेशानी बढ़ गई है। राहगीर गुलाबचंद मौर्या ने कहा कि प्रशासन ने एक माह के लिए बीएलडब्ल्यू का गेट बंद करा दिया है। इस मार्ग से रेलवे का भारी सामान लादकर ट्रक आते-जाते हैं, इसलिए रेलवे के इंजीनियर नाला निर्माण का कार्य करा रहे हैं। बीएलडब्ल्यू निवासी शकुंतला पटेल ने कहा कि मेट गेट बंद होने से बहुत अधिक समस्या हो रही है।
उन्होंने बताया कि लंका जाने के लिए अब ढाई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ेगा। बीएलडब्ल्यू में बाहरी लोगों का प्रवेश इतना अधिक है कि उसकी वजह से समस्या और बढ़ गई है। राहगीरों के साथ सेंट जांस स्कूल आने-जाने में बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बच्चों को घंटों जाम में जूझना पड़ रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।