वाराणसी में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव, सुबह 10 से 3 बजे तक चलेंगी कक्षाएं

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को राहत देने का निर्णय लिया है। वाराणसी में सभी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत शुक्रवार से  स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

ं

प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक लागू होगा आदेश
बीएसए द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह व्यवस्था प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों पर लागू होगी। ठंड और घने कोहरे के कारण सुबह के समय बच्चों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े।

मौसम की स्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला
इन दिनों वाराणसी सहित पूर्वांचल में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है। सुबह के समय दृश्यता कम होने और गलन अधिक होने से छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है।

अभिभावकों और विद्यालयों को मिली राहत
स्कूल समय में बदलाव के बाद अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। अभिभावकों का कहना है कि देर से स्कूल खुलने से बच्चों को ठंड से कुछ हद तक बचाया जा सकेगा। वहीं स्कूल प्रशासन को भी अब पठन-पाठन सुचारु रूप से संचालित करने में सहूलियत मिलेगी।

आगे मौसम के अनुसार लिया जाएगा निर्णय
शिक्षा विभाग ने संकेत दिए हैं कि यदि ठंड और कोहरे का प्रकोप आगे भी जारी रहता है, तो स्थिति की समीक्षा कर आगे आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। फिलहाल आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

Share this story