चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के फर्म पर 100 करोड़ का काम, सीनियर डीईएन के खास लोगों की कुंडली खंगाल रही सीबीआई
वाराणसी। धांधली के आरोपों में जेल की हवा खा रहे रेलवे के सीनियर डीईएन-दो सत्यम कुमार सिंह पटेल के इशारे पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ठेकेदार को फाइनेंस करता था। कर्मचारी के फर्म पर पूर्वोत्तर रेलवे में 100 करोड़ से अधिक का काम चल रहा है। सीबीआई सीनियर डीईएन के खास ठेकेदार की कुंडली खंगाल रही है। वहीं भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने के बाद फोर्थ क्लास कर्मी भी चर्चा में है, जो पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम बिल्डिंग में अधिकतर ठेकों को मैनेज करता है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नजदीकी बागपत जेल में मारे गए माफिया मुन्ना बजरंगी से भी होने की बात सामने आ रही है।
सीनियर डीईएन को गोरखपुर के ठेकेदार से दो लाख रुपये घूस मांगते हुए गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अधिकारी के इशारे पर कर्मचारी और ठेकेदार काम करते थे। इसमें सबसे अधिक हनक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मानी जा रही है। जिसके हिसाब से सारे ठेके मैनेज होते रहे। छानबीन के दौरान यह बात सामने आई। ऐसे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चर्चा में आ गया है।
बताया जा रहा कि कर्मी ने सत्यम सिंह पटेल की माफियाओं से सुरक्षा की गारंटी भी ली थी। यही कारण था कि सत्यम सिंह दो बाउंसर के साए में रहता था। सीबीआई सीनियर डीईएन से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाल रही है। उनके अतीत और वर्तमान का पता लगा रही है। वहीं रेलवे के कुछ अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।