नामांकन करने पहुंचे पीडीएम प्रत्याशी के समर्थकों व बीजेपी पदाधिकारियों में झड़प, पुलिस ने संभाला मोर्चा
भाजपा विधिक प्रकोष्ठ के सदस्य अधिवक्ता शशांक शेकर त्रिपाठी का आरोप है कि वाराणसी में बीजेपी की ओर से हमलोग निर्वाचन का काम देख रहे हैं और अभी बीते दिनों ओवैसी ने काशी में भडकाऊ भाषण दिया था। जिसे लेकर हमलोगों ने उन्हें खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से ओवैसी को नोटिस जारी हुआ था। आज इसी को लेकर इनके मन में आक्रोश था।
उन्होंने आरोप लगाया कि हमलोग यहां निर्वाचन का काम कर रहे थे कि तभी इनलोगों ने हमपर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। हमलोग तो सिर्फ 2-3 लोग इधर खड़े थे कि इतने में भारी संख्या में दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर हमपर हमला बोल दिया। उनका कहां था कि आपने ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, आपको जान से मार देंगे।
वहीं इस मामले में PDM प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव ने कहा कि हमारे नामांकन से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी घबरा गए हैं। उनके तीन पदाधिकारी ऐसे हैं, जो बलात्कार करके जेल में हैं। जो बलात्कार नहीं कर पाए, वो मारपीट किए हैं। वो भी जेल में हैं। ऐसे ही पदाधिकारियों के बल पर भाजपा चल रही है। आज हमारे समर्थकों पर हमला किया गया। हम इसकी चुनाव आयोग से शिकायत कर न्यायालय तक जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।