बीएचयू कैंपस में देर रात बवाल, आईआईटी और बिरला हॉस्टल छात्रों में भिड़ंत, पुलिस ने संभाला मोर्चा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस में रविवार देर रात छात्रों की आपसी झड़प हुई। आईआईटी बीएचयू और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच मामूली बहस ने देखते-देखते मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान आईआईटी बीएचयू के दो-तीन छात्रों को चोटें आईं, जबकि कई वाहनों को भी क्षति पहुंची। स्थिति बिगड़ने की सूचना पाकर पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। फिलहाल कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और छात्रों को हॉस्टल से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

vns

रात करीब 11 बजे बिरला हॉस्टल के बाहर दो गुटों के बीच विवाद हुआ। शुरुआत बैरियर को लेकर हुई बहस से हुई, जो धक्का-मुक्की और फिर मारपीट तक पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिरला हॉस्टल के कुछ छात्रों ने आईआईटी के छात्रों को रोककर सवाल किए और इसी दौरान एक छात्र को थप्पड़ मारा गया। इससे स्थिति और भड़क गई। खबर मिलते ही राजपूताना हॉस्टल से करीब 100–150 आईआईटी छात्र अपने साथियों की मदद के लिए मौके पर पहुंच गए, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

vns

हालांकि, प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस की तत्परता से बड़ा बवाल टल गया। बावजूद इसके आईआईटी छात्रों में गुस्सा कम नहीं हुआ। रात करीब दो बजे बड़ी संख्या में छात्र राजपूताना हॉस्टल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे। उन्हें समझाकर वापस भेजा गया, लेकिन कुछ देर बाद सभी छात्र डायरेक्टर ऑफिस पहुंच गए और बाहर आकर उनसे बातचीत की मांग करने लगे।

vns

छात्रों का कहना है कि आए दिन बैरियर को लेकर विवाद खड़ा होता है और आईआईटी छात्रों को निशाना बनाया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिलसिला लंबे समय से जारी है और उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन लापरवाह है। नाराज छात्र डायरेक्टर ऑफिस के बाहर "डायरेक्टर बाहर आओ" के नारे लगाते रहे। सुबह चार बजे तक गहमागहमी का माहौल बना रहा।

vns

गौरतलब है कि पिछले साल आईआईटी बीएचयू की एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया था। उसी समय से कई रास्तों पर बैरियर लगाए गए हैं और रात दस बजे के बाद छात्रों या बाहरी लोगों को वहां से गुजरने की अनुमति नहीं होती। हालांकि, बीएचयू के कई छात्र इस व्यवस्था का लगातार विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन बैरियरों से कैंपस के भीतर आवाजाही में दिक्कत होती है। रविवार की रात भी यही मुद्दा झगड़े की वजह बना। आईआईटी बीएचयू और बीएचयू प्रशासन ने छात्रों से संयम बरतने की अपील की है।

vns

Share this story