काशी में सड़कों के डिवाइडर पर सिटी फारेस्ट, प्रदूषण नियंत्रण की कवायद, जानिये क्या है प्रशासन की योजना 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर की पांच प्रमुख सड़कों के डिवाइडर पर पौधे लगाकर सिटी फारेस्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे लोगों को शहर में जंगल वाला फील आएगा। प्रदूषण नियंत्रण की कवायद के तहत यह किया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन ने मुकम्मल प्लान तैयार किया है। 

योजना के तहत सबसे पहले लहरतारा मंडुवाडीह के बीच करीब 100 मीटर तक सिटी फॉरेस्ट का पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लहरतारा-मंडुवाडीह रोड पर 100 मीटर डिवाइडर तैयार किया गया है। इसके साथ ही शहर में मोहनसराय से बौलिया, लहरतारा से लंका, कचहरी से संदहा, चांदपुर से अकेलवा, पांडेयपुर कालीमाता मंदिर से रिंग रोड तक सड़क पर इसी तर्ज पर डिवाइडर विकसित किए जाएंगे। इसमें छोटे पौधों के साथ ही तीन से चार फीट तक ऊंचाई वाले पौधे भी डिवाइडर पर लगाए जाएंगे।

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि सड़कों को मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। डिवाइडर पर बड़े पौधे लगाए जाएंगे। इससे हरा-भरा और खूबसूरत दिखने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story