नगर आयुक्त ने दो कंस्ट्रक्शन फर्मों को 5 साल के लिए किया ब्लैक लिस्टेट, मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम के आयुक्त शिपु गिरी ने नगर निगम की दो कंस्ट्रक्शन फर्मों को 5 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड करते हुए उनके खिलाफ शिवपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके साथ ही उनकी जमानत राशि भी जब्त कर ली गई है। इस कार्रवाई के बाद निगम में मनमानी करनेवाले ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। 

नगर आयुक्त के अनुसार फर्म मेसर्स एसकेआर कंपनी को मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत कार्य आवंटित हुआ था। कंपनी को 16 लाख 95 हजार की धनराशि से बड़ा लालपुर ब्लाक-सी में नवीन सीमा विस्तार कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके ठेकेदार अनौला के महादेव नगर कालोनी निवासी अरुण कुमार सिंह हैं। इसके अलावा मेसर्स जेपी इंजीनियरिंग एन्ड कंस्ट्रक्शन वर्क्स को 14 लाख 72 हजार रुपए से बड़ा लालपुर ब्लॉक बी पार्क के सुंदरीकरण का कार्य करना था।

इस कंपनी के ठेकेदार सलारपुर के रहनेवाले ठेकेदार  आनद प्रकाश मिश्र हैं। दोनों कंस्ट्रक्शन साइट्स पर 28 मार्च को अधिकारियों ने निरीक्षण किया तो गुणवत्ताविहीन कार्य और लापरवाही मिली। मानक के खिलाफ काम देख सामान्य अभियंत्रण विभाग ने दोनों फर्मों को दो बार नोटिस दिया था। इसका समुचित जवाब न मिलने पर कार्रवाई की गई।

Share this story