काशीपुरा क्षेत्र में 4.68 लाख से होगी चौका रीसेटिंग, आय़ुष मंत्री ने कार्य का किया शिलान्यास

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की एक और कड़ी जुड़ गई है। वार्ड संख्या 84, गोला दीनानाथ के अंतर्गत काशीपुरा क्षेत्र स्थित खरवां कुआं, हनुमान मंदिर, बलुआ गली में 4.68 लाख की लागत से प्रस्तावित चौका रीसेटिंग कार्य कराया जाएगा। प्रदेश सरकार के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने विधिवत शिलान्यास किया। विकास कार्य से लोगों को सहूलियत होगी। 

vns

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी में व्यापक स्तर पर विकास हो रहा है। हमारी कोशिश है कि हर गली, हर मोहल्ले तक विकास की रोशनी पहुंचे। यह कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनसुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम है।” उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के कार्य न केवल स्थानीय बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हैं, बल्कि क्षेत्र की सुंदरता और नागरिकों की जीवनशैली को भी बेहतर बनाते हैं।

इस अवसर पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नागरिकों की भी उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली। कार्यक्रम में पार्षद संजय केशरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिवेश सिंह, डॉ. दिनेश कुमार ‘दीनू’, महानगर कार्यसमिति सदस्य चंद्र विजय सिंह, मोर्चा के पूर्व महामंत्री अंकुर मेहरोत्रा, गौरव राठी, संतोष सैनी, संजय मिश्रा, सुधीर त्रिपाठी, सौरभ राय, वार्ड अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, लल्ली चौधरी, शिवशंकर केशरी, मार्कंडेय तिवारी, विशाल सेठ, सतीश कसेरा, अनिल कसेरा, अरुण पांडेय, करण सिंह, अरुण कसेरा और पवन पाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Share this story