चौबेपुर : डुबुकियां गांव के खेत में मिली हत्या कर फेंकी गई युवक की लाश

hatya

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां गांव के खेत में सोमवार सुबह करीब 35 वर्षीय युवक का शव मिला। उसके सिर में चोट के निशान हैं। उसकी हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका है। युवक का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी है।

hatya

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और उसके शिनाख्त की कोशिश जारी है। घटनास्थल से पुलिस ने शराब की शीशी और चप्पल मिला है। मृत युवक की उम्र करीब 35 साल है। वह टी-शर्ट और जींस पैंट पहने था। डुबकियां गांव निवासी आदित्य सिंह सुबह खेत की ओर गया तो उसने सरकारी नलकूप के पास शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।

देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर एसीपी राजकुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, फोरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story