चौबेपुर : सरसौल के मिली अज्ञात बुजुर्ग की लाश, खुदकुशी की आशंका

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबपुर थाना क्षेत्र के सरसौल के पास सोमवार की सुबह करीब 70 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शर्ट की तलाशी ली तो उसमें से सल्फास की गोली और 40 रूपये मिले है। आशंका जताई जा रही है कि उस व्यक्ति ने सल्फास खाकर खुदकुशी की है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है। इसके साथ ही उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

बताया जाता है सरसौल के पास बलुआ घाट से गंगा किनारे मार्ग पर बुजुर्ग की लाश पड़ी थी। वह शर्ट और लुंगी पहने था। सूचना पर पुलिस पहुंची और आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने पहचानने से इनकार कर दिया।

आशंका है कि वह बुजुर्ग चौबेपुर थाना क्षेत्र या बलुआ घाट उस पार कर रहनेवाला होगा। पुलिस ने बुजुर्ग की फोटो और हुलिया के साथ सूचना आसपास के थानों को भेज दी है। इसके साथ ही थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पता लगाया जा रहा है।
 

Share this story