चौबेपुर : तेज रफ्तार ट्रक ने ली बाइक सवार मेडिकल रिपरजेंटेंटिव की जान

ded body

बघवा नाला का रहनेवाला था सुभाष मिश्रा

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी गाजीपुर एनएच 31 कैथी ओवरब्रिज के समीप रविवार शाम 6 बजे  ट्रक की टक्कर से सुभाष मिश्रा (47) की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार बघवा नाला निवास सुभाष मिश्रा मेडिकल रिपरजेंटेंटिव था। वह बाइक से घर आ रहा था। इसी दौरान कैथी ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्क्र मारी। इसके बाद बाइक सवार गिरा और ट्रक उसे रौंदती हुआ वाराणसी शहर की ओर भाग निकला। दुर्घटना देख राहगीर और आसपास के लोग जुटे। उनकी सूचना पर पुलिस पहुंची।

पुलिस ने मृतक के जेब की तलाशी ली तो आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान हो सकी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। कुछ देर के बाद रोते-बिलखते परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुर्घटना करनेवाले ट्रक की तलाश कर रही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story