चोलापुर : दोस्त को घर से बुलाकर गोली मारनेवाला बदमाश गिरफ्तार

vholapur

रूपये के लेनदेन के विवाद में सोनू राजभर को मारी थी गोली

पंचायत चुनाव के दौरान एक हत्या कर चुका है आरोपित वीरेंद्र यादव

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के खनुआन गांव में पिछले दिनों रूपये के लेनदेन के विवाद में दोस्त को घर से बुलाकर गोली मारनेवाला बदमाश वीरेंद्र यादव बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वीरेंद्र लश्करपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया है। 

गौरतलब है कि लश्करपुर निवासी वीरेंद्र यादव और खनुआन गांव के सोनू राजभर आपस में दोस्त थे। सुबह दोनों दौड़ भी लगाते थे। दोनों में रूपये के लेनदेन का विवाद था। इसके बाद तीन दिन पहले वीरेंद्र ने सुबह फोन कर सोनू को बुलाया। बातचीत के दौरान उसने पिस्टल से गोली मार दी। गोली सोनू की हथेली को चीरती हुए सीने में जा लगी। सोनू का बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज कराया जा रहा है।

मामले में सोनू के परिवारवालों की ओर से वीरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वीरेंद्र को दानगंज बाजार से गिरफ्तार कर लिया। वीरेंद्र यादव पंचायत चुनाव के दौरान एक व्यक्ति की हत्या का आरोपित है। उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, एसआई रमेश कुमार, पंकज कुमार सिंह, विकास पांडेय रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story