अवैध खनन के खिलाफ पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, चोलापुर थाना प्रभारी लाइन हाजिर, हल्का प्रभारी सस्पेंड

Varanasi Police
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल इस समय एक्शन मोड में हैं। वह लगातार लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन ले रहे हैं। एक ओर जहां उन्होंने पुलिस लाइन में कार्यरत दरोगा को कार्य में लापरवाही पर सस्पेंड कर दिया। वहीं अवैध खनन होने पर चोलापुर थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह लाइन हाजिर और हल्का दरोगा बुद्धराज को सीपी ने निलंबित कर दिया।

दरअसल, चोलापुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें सीपी के पास लगातार आ रहीं थीं। इस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने एसओजी की गोपनीय टीम गठित कर चोलापुर के लश्करपुर में स्थलीय निरीक्षण कराया। एसओजी टीम की निरीक्षण में शिकायत सही पायी गई और उन्होंने मौके से 1 जेसीबी व 2 ट्रैक्टर समेत तीन व्यक्ति हिरासत में लिये गये। जिसके बाद चोलापुर थाना में मुकदमा दर्ज कर बरामद वाहनों को सीज किया गया। 

बार-बार अवैध खनन की शिकायत आने और उसे गंभीरता से न लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में सीपी ने चोलापुर थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया व हल्का प्रभारी बुद्धराज को निलंबित कर दिया। चोलापुर थानाध्यक्ष के पद पर गोमती जोन के IGRS प्रभारी सब इंस्पेक्टर ईश्वर दयाल दुबे को नियुक्त किया गया है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story