चोलापुर पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार

वाराणसी। चोलापुर पुलिस ने शुक्रवार को तीन वारंटियों को शुक्रवार को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के रामगांव के दिलीप और शिव कुमार के खिलाफ स्टेट बनाम दुलार वगैरह के मामले में मारपीट, धमकी की धाराओं कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है।
अदालत में हाजिर न होने पर उनके खिलाफ वारंट जारी था। इसी तरह स्टेट बनाम स्वामीनाथ बगैर के मुकदमे में वारंटी जितेंद्र मुसहर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जितेंद्र रौनाबारी नेहिया का निवासी है।
इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, एसआई राहुल कुमार मौर्या, हेड कांस्टेबल, हरिशंकर यादव, नीरज राय रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।