चोलापुर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन पशु तस्कर, चार गोवंश, पिकअप बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चोलापुर पुलिस ने बुधवार को आजमगढ़ हाइवे स्थित मुरली अंडर पास से मुखबिर की सूचना पर तीन पशु तस्करों को चार गोवंश के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिकअप और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

पुलिस का कहना है कि तीनों तस्कर वध के लिए गोवंश चंदौली ले जा रहे थे। पुलिस ने पशुकू्ररता व गोवध निवारण अधिनियम के तहत तीनों का चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये तस्करों में फूलपुर थाना क्षेत्र के गोढ़िया गांव के जोगेंद्र पाल, जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के खेवसीपुर के डब्बू व भोरिक हैं।

पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह गोवंश को लेकर चंदौली में दूसरे तस्कर को पहुंचाने जा रहे थे। वहां से चंदौली का तस्कर इन गोवंश को कोलकाता भेजता। इसके बदले हमलोगों को अच्छी आमदनी होती है। तस्करों को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, एसआई शिवम, हेड कांस्टेबल रामजी यादव व कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव रहे।
 

Share this story