चोलापुर : दहेज हत्या के आरोपित पिता व पुत्र गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चोलापुर पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में शिवशंकर उर्फ सत्या और उसके पिता पप्पू प्रसाद को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों चंदापुर के निवासी हैं। 

बताया जाता है कि आजमगढ़ जिले के जियनपुर थाना क्षेत्र के सोकहना गांव के परमेश की बेटी सुनीता की शिवशंकर से शादी हुई थी। पिछले 17 मई को सुनीता की मौत हो गई। बताया जाता है शिवशंकर ने फोन कर परमेश को बेटी की मौत की सूचना दी।

परमेश ने कहाकि जबतक वह न आये दाह संस्कार मत करना। लेकिन उसके आने से पहले शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इसके बाद पिता ने पप्पू और उनके बेटे शिवशंकर के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। दोनों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, एसआई विपिन पाण्डेय, हेड कांस्टेबल रामजी यादव, सुजीत राय रहे। 
 

Share this story