चिरईगांव : जहरीले जंतु के काटने से छात्रा की मौत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव विकास खंड के मुस्तफाबाद गांव में 16 वर्षीया मधुबाला को गुरूवार की दोपहर विषैले जंतु ने काट लिया। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गये लेकिन चकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

बताया जाता है कि रामाश्रय की बेटी मधुबाला दोपहर खूंटी से कपड़ा उतार रही थी। इसी दौरान किसी विषैले जंतु ने उसे काट लिया। परिजन उसे लेकर कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सक ने जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन उसे धरसौना स्थित निजी अस्पताल ले गये। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फिर भी परिजनो ने बेटी के जीवित होने की उम्मीद नही छोड़ी। उसका झांड़-फूंक कराया। इस दौरान 24 घंटे बीत गये। आखिरकार परिजन सब तरफ से निराश हो गये तो उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मधुबाला दो भाई-बहन में बड़ी थी।

Share this story