चिरईगांव :सोता में बाढ़ का कटान रोकने हेतु कटान रोधक निर्माण कार्य आरंभ

वाराणसी। बाढ़ के समय गंगा सोता के किनारे गांवों में कटान की समस्या से निजात के लिए सिंचाई विभाग द्वारा चिरईगांव विकास खंड के रामचन्दीपुर और गंगापुर गांव में कटान निरोधक निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। गंगापुर में कटान रोकने के सिंचाई विभाग द्वारा 5 करोड़ रुपये और रामचन्दीपुर में 70 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे।
सिंचाई विभाग के अवर अभियंता आरडी मिश्रा ने बताया गंगा सोता के किनारे गंगापुर में कटान रोकने हेतु 300 मीटर लम्बाई में कटान निरोधक निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं रामचन्दीपुर में 235 मीटर लम्बा कटान निरोधक निर्माण कार्य भी चल रहा है। इस पर 70 लाख रुपये व्यय होने हैं।
रामचन्दीपुर गांव के पूर्व ग्रामप्रधान बद्रीनारायण यादव ने कहा कि गंगा सोता में कटान एक बड़ी समस्या थी। इसको रोकने के लिए काफी लम्बे समय से मांग चल रही थी। कटान निरोधक निर्माण कार्य शुरू होने से अब कटान से राहत मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।