दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में शामिल हुए चिराग पासवान, सेल्फी ली, नौका विहार भी किया, कहा – एक पूर्ण दिव्य अनुभव का हिस्सा बना हूं

chirag paswan in varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में परिवारजनों के साथ शामिल हुए। चिराग पासवान समेत अन्य पारिवारिक सदस्यों ने मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया। उन्होंने मां भगवती से पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रार्थना किया।

मां भगवती के आरती का दर्शन कर चिराग पासवान समेत सभी लोग मंत्रमुग्ध नजर आए। इस दौरान चिराग पासवान कभी वीडियो बनाते तो कभी तस्वीरें लेते नजर आए। कार्यक्रम में गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, संरक्षक इंदु शेखर शर्मा,कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी सचिव हनुमान यादव द्वारा अंगवस्त्र मोमेंटो व प्रसाद देकर सभी का स्वागत किया।

chirag paswan in varanasi

चिराग पासवान ने गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में लिखा "गंगा आरती का हिस्सा बनना एक पूर्ण दिव्य अनुभव है। मैं अपने परिवार के साथ यहाँ आया हूँ। आरती में शामिल होकर बहुत आशीर्वाद महसूस हो रहा है।" चिराग लगभग एक घंटे तक दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहे। उन्होंने मां गंगा की आरती के बाद नौका विहार भी किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story