बनारस के बुनकरों के बच्चे विदेश में पढ़कर बनेंगे होनहार, आईएमएफ देगा स्कालरशिप
वाराणसी। बुनकरों के बच्चे भी अब विदेश में पढ़ाई कर होनहार बनेंगे। इसके लिए इंडियन माइनारिटी फाउंडेशन (आईएमएफ) स्कालरशिप देगा। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर बुनकर परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए आईएमएफ की ओर से जल्द ही औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
आईएमएफ संयोजक और राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने बताया कि बुनकर समुदाय के विकास को लेकर फाउंडेशन काम कर रहा है। इसके तहत ही दो दिवसीय कार्यक्रम धरोहर काशी की का आयोजन किया गया। इसमें बुनकरों की कारीगरी व उनके हुनर को बालीवुड हस्तियों ने रैंप वाक के जरिये प्रदर्शित किया।
उन्होंने कहा कि काशी की इस विरासत को संजानो के लिए बुनकरी को आगे तक ले जाना है। आर्थिक रूप से कमजोर बुनकरो के मेधावी बच्चों को 50 प्रतिशत तक स्कालरशिप दी जाएगी। साथ ही पंजाब के चंड़ीगढ़ विश्वविद्यालय समेत अन्य संस्थानों में प्रवेश में मदद भी की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।