सुंदरपुर सब्जी मंडी के पास क्रेन की टक्कर से बालक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम, वाहन में तोड़फोड़, समझाने में जुटी पुलिस 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर सब्जी मंडी के पास बुधवार को तेज रफ्तार क्रेन की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठा 10 वर्षीय बालक रियासत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, हालांकि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने क्रेन के ऊपर बालक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन हंगामा और वाहन में तोड़फोड़ करने लगे। एसीपी के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंचा। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही। रियासत अपने पिता इशरत के साथ बाइक पर जा रहा था। दोनों जौनपुर के बदलापुर निवासी बताये गये हैं। 

123

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बालक अपने पिता के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार क्रेन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पीछे बैठा बच्चा सड़क पर जा गिरा। हादसे के बाद क्रेन चालक ने वाहन को रोकने के बजाय मौके से निकलने की कोशिश की, जिससे बालक दोबारा क्रेन की चपेट में आ गया और उसे गंभीर चोटें आईं।

123

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल बच्चे के पिता की मदद की। पिता ने बिना समय गंवाए घायल बालक को ऑटो में बैठाकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने बालक का शव हाईवा के ऊपर रखकर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। परिजन हंगामा करने के साथ ही क्रेन का शीशा तोड़ने लगे। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा। मार्ग पर करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। 

123

सूचना के बाद मौके पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी रही। दरअसल, सुंदरपुर सब्जी मंडी के पास सुबह से दोपहर तक जाम रहता है। उस दौरान मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही से हादसों की आशंका बनी रहती है। ऐसे में घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है।

देखें वीडियो 

123

123

123

123

Share this story