मुख्य सचिव और डीजीपी ने पीएम के जनसभा स्थल पर देखी व्यवस्थाएं, तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनपद आगमन पर राजातालाब के मेंहदीगंज में आयोजित होने वाले जनसभा स्थल का बुधवार को स्थलीय निरीक्षण कर किये जा रहे व्यवस्थाओं का जायजा किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने तैयारियों के बाबत विस्तार से जानकारी दी। 

pm meeting

मुख्य सचिव ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां प्रत्येक दशा में समय से पूर्व पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत आगंतुक जनसामान्य के लिए मौके पर समस्त बुनियादी व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। डीजीपी ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।

pm meeting

निरीक्षण के दौरान एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट डॉ एस चनप्पा, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

pm meeting
 

Share this story