मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना के मुख्य याचिकाकर्ता किसानों से मिले

mohansaray

वाराणसी। मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों से उच्च न्यायालय में मुख्य याचिकाकर्ता वीरेंद्र उपाध्याय शुक्रवार को गांव में पहुंचे और पीड़ित किसानों से मुलाकात की। उन्होंने 16 मई को प्रशासन व पुलिस द्वारा की गई बर्बरता की जानकारी व पीड़ितों का हालचाल लिया। 

वीरेंद्र उपाध्याय ने उन्हें बताया कि उच्च न्यायालय में आप सब की बात और घटना के दौरान हुए उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के वीडियो और फोटो न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है।

पूरी उम्मीद व विश्वास है की माननीय न्यायालय द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के किसानों को पूर्ण न्याय मिलेगा। आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्वक किये गये लाठीचार्ज व फर्जी धाराओं में किसानों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को उच्च न्यायालय में चैलेंज कर निरस्त कराने का भी काम किया जाएगा 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story