मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी में करेंगे SIR की प्रगति की मंडल स्तरीय समीक्षा
वाराणसी। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को तेज गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 11 दिसंबर को वाराणसी पहुंच रहे हैं। वह यहां मंडलस्तरीय समीक्षा बैठक में वाराणसी सहित गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर जिलों में एसआईआर की प्रगति का ब्योरा लेंगे। बैठक सर्किट हाउस में आयोजित होगी, जिसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर संगठन पदाधिकारियों तक की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
मुख्यमंत्री सुबह आज़मगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक करने के बाद दोपहर में वाराणसी पहुंचेंगे। एसआईआर अभियान की गति को लेकर मुख्यमंत्री प्रदेशभर में लगातार समीक्षा कर रहे हैं। पश्चिम के मंडलों का दौरा पूरा करने के बाद उन्होंने अब पूर्वांचल पर ध्यान केंद्रित किया है।
एसआईआर में पीछे रहने पर होगी कड़ी समीक्षा
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री उन जिलों से विस्तृत रिपोर्ट मांगेंगे, जहां एसआईआर अभियान अपेक्षित गति से नहीं बढ़ पाया है। बैठक में वे जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से उनकी भागीदारी, बूथ स्तर पर बीएलए (BLA) की जिम्मेदारियों, तथा अभियान की वास्तविक प्रगति पर सीधे सवाल-जवाब करेंगे।
जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की व्यापक मौजूदगी
सर्किट हाउस में प्रस्तावित बैठक में इनकी उपस्थिति रहेगी सांसद, विधायक, एमएलसी, महापौर व जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष व काशी क्षेत्र के पदाधिकारी, जिला प्रभारी, महानगर प्रभारी, जिला एवं महानगर महामंत्री, सभी विधानसभा क्षेत्रों के एसआईआर संयोजक, सेक्टर संयोजक और अन्य संबंधित पदाधिकारी सभी को बैठक संबंधी सूचना भेज दी गई है और उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
बूथवार प्रगति का ब्योरा तैयार
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वाराणसी जिले में बूथवार फॉर्म वितरण, कलेक्शन, डिजिटाइजेशन तथा मैपिंग से संबंधित विस्तृत ब्योरा तैयार किया जा रहा है। बैठक में यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को पूर्वांचल में एसआईआर अभियान की सबसे महत्वपूर्ण समीक्षा माना जा रहा है। उम्मीद है कि बैठक के बाद जिलों में अभियान को और अधिक गति मिलेगी।

