वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग करेंगे बैठक, कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरा, जहां से वे सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। मुख्यमंत्री के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य शहर के विकास कार्यों, महाकुंभ 2025 की तैयारियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करना है।

मुख्यमंत्री का वाराणसी दौरा कई अहम मुद्दों पर केंद्रित है। वह सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें काशी में चल रही प्रमुख परियोजनाओं, खासकर रोपवे प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लिया जाएगा। साथ ही, परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में आ रही समस्याओं पर मंथन होगा।

cm yogi

कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन

शाम सात बजे सीएम योगी कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ धाम की विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत मंदिर परिसर और आने वाले श्रद्धालुओं की तैयारियों का भी आकलन करेंगे। इस दौरान सीएम श्रद्धालुओं से बातचीत भी कर सकते हैं।

जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से करेंगे संवाद

मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस पहुंचने के तुरंत बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद वह मेयर, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे। इस बैठक में शहर के विकास कार्यों और जनहित के मुद्दों पर चर्चा होगी।

cm yogi

व्यापारियों और समाजसेवियों से मिलेंगे

अगले दिन सुबह मुख्यमंत्री के व्यापारियों, समाजसेवियों और अन्य जनप्रतिनिधियों से भी मिलने की संभावना है।। इस दौरान वाराणसी के विकास और महाकुंभ से संबंधित तैयारियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

cm yogi

कल लखनऊ के लिए होंगे रवाना

दौरे के समापन पर मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता कर लिया है। ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर शहर में सुगमता बनाए रखने की कोशिश की गई है।

Share this story